सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है. 6 राज्यों सहित 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 58 सीटों पर मतदान हो रहे है. छठें चरण में 889 उम्मीदवारों को किस्तम आज ईवीएम में कैद हो जाएंगी. बिहार के 8, हरियाणा की सभी 10, झारखंड की 4, दिल्ली की सभी 7, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 8 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर वोटिंग है.
ये भी पढ़ें-आईटीआई और ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी, रेलवे में नौकरी करने का शानदार मौका!
चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 9 बजे तक 10.82% वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 16.54% और सबसे कम ओडिशा में 7.43% वोटिंग हुई है।
यूपी के चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, तृणमूल कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी और भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ समेत 162 उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला होने जा रहा है। छठे चरण में तीन केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कृष्ण पाल सिंह गुर्जर और राव इंद्रजीत सिंह मैदान में हैं। तीन पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, मनोहर लाल खट्टर और जगदंबिका पाल भी चुनाव लड़ रहे हैं। इनके अलावा मनोज तिवारी, मेनका गांधी, नवीन जिंदल, बांसुरी स्वराज, संबित पात्रा, राज बब्बर, निरहुआ भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, इलेक्शन के छठे फेज में 889 कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 797 पुरुष और 92 महिला उम्मीदवार हैं।
वही दिल्ली की सभी 7 सीट पर आज वोटिंग हो रही है. राष्ट्रीय राजधानी की सात लोकसभा सीट पर भाजपा और ‘इंडिया’ गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. आम आदमी पार्टी (आप) चार और कांग्रेस तीन सीट पर चुनाव लड़ रही है. यह पहला मौका है जब ‘आप’ और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं. दिल्ली में सुबह 9:00 बजे तक 8.94% मतदान हुआ है.