Spread the love

लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है. राजस्थान बोर्ड ने 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित कर दिया है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 12वीं परिणाम  को जारी किया.राजस्थान बोर्ड साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और वरिष्ठ उपाध्याय सभी स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर दिया है. आप आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर परिणाम देख सकते है ।

ये भी पढ़ें-8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान जारी, 3 बजे तक 43.54 प्रतिशत वोटिंग, जानें

वही राजस्थान बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 को जारी करने के बाद आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर रिजल्ट लिंक को एक्टिव कर दिया गया. जहां पर आप जाकर आराम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते है. अगर आप राजस्थान बोर्ड के छात्र हैं और 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो गया है ।

आपको बता दें कि बोर्ड सेक्रेटरी कैलश चंद्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान 12वीं कक्षा का परिणाम जारी होने के बाद सप्ताह भर में दसवीं का परिणाम भी जारी किया जा सकता है. सीनियर सेकेंडरी में 8,66,270 विद्यार्थी पंजीकृत है. 12वीं और 10वीं कक्षा में साढ़े 19 लाख के लगभग परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है।

ये भी पढ़ें-भारतीय छात्रों के लिए बुरी खबर, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ग्रेजुएट वीजा में कर सकते हैं बदलाव!

वही इस बार आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों के रिजल्ट एक साथ आ रहे हैं. इससे पहले कोरोना काल में तीनों विषयों का एक साथ रिजल्ट आया था. लेकिन बोर्ड ने इस साल 12वीं के तीनों विषयों के नतीजे घोषित कर दिए हैं. फिलहाल, 10वीं के रिजल्ट को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है. राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन ने इस साल 10वीं की परीक्षा 7 मार्च 2024 से 30 मार्च 2024 के मध्य सफलतापूर्वक पूरी कराई. वहीं, 12वीं की परीक्षा 29 फरवरी 2024 से 4 अप्रैल 2024 के बीच कराई गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *