लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 5वें चरण का मतदान शुरू है.6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में आजज सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है. जैसे में यूपी की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार और ओडिशा की 5-5, झारखंड, जम्मू कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीटों पर वोटिंग हो रही है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ है और शाम 6 बजे तक समाप्त होगा ।
सारण लोकसभा सीट से उम्मीदवारों का नाम?
वही सारण लोकसभा सीट से आरजेडी की रोहिणी आचार्य का मुकाबला बीजेपी के राजीव प्रताप रूढ़ी से है जबकि हाजीपुर सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के चिराग पासवान का मुकाबला आरजेडी के शिवचंद्र राम से होगा.
सीतामढ़ी लोकसभा सीट से उम्मीदवारों का नाम?
बिहार के सीतामढ़ी सीट से इंडिया ब्लॉक की ओर से आरजेडी के अर्जुन राय का मुकाबला एनडीए की सहयोगी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के देवेश चंद्र ठाकुर से है. मधुबनी सीट पर आरजेडी के अली अशरफ फतमी का मुकाबला बीजेपी के अशोक कुमार यादव से हैं. मुजफ्फरपुर सीट पर कांग्रेस के अजय निषाद बीजेपी के राज भूषण निषाद को चुनौती दे रहे हैं. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत झारखंड की तीन सीटों हजारीबाग, कोडरमा और चतरा पर भी वोटिंग है.
हाजीपुर में बोले चिराग पासवान
वही बिहार की चर्चित हाजीपुर समेत 5 लोकसभा सीट भी आज मतदान हो रहा है. इसी बीच हाजीपुर से एनडीए उम्मीदवार चिराग पासवान मंदिर स्थित एक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से कहा कि जब भी कोई महत्वपूर्ण दिन होता है तो मैं महादेव का आशीर्वाद लेने आता हूं. मैं महादेव का भक्त हूं. मैं आज जो कुछ भी हूं. ये सब उनका आशीर्वाद है. मेरे पास जो कुछ भी है वह सब उनका ही दिया हुआ है. मैं सिर्फ यहां आशीर्वाद की चाह में यहां आता हूं. एक वक्त था जब मुझसे सब कुछ छीन लिया गया था, अगर इसके बाद में मुझे कुछ और चाहिए तो मैं लालची हो जाऊंगा. ऐसे में जितना मिला. वहीं काफी है.
10 बजे तक वोटिंग
हाजीपुर में 7.43%,
मधुबनी में 9.11%,
मुजफ्फरपुर में 9.33%,
सारण में 9%,
सीतामीण में 9.49%
मतदान हो चुका है.
ये भी पढ़ें-सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, लेखपाल की निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
वही मुजफ्फरपुर के पीडब्ल्यूडी बूथ संख्या 49 पर वोटिंग करने के लिए पहुंचे राज्य सरकार में पूर्व मंत्री और बीजेपी के नेता सुरेश शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सबको मतदान करना चाहिए. लोगों में भी इसको लेकर खास उत्साह है. पूर्व मंत्री ने कहा कि लोग अपने घर से बाहर निकल कर पहले वोटिंग करे फिर कोई काम करें.ये देश का सबसे बड़ा महापर्व है ।
ये भी पढ़ें-इस हफ्ते कई फोन हो रहे लॉन्च, अब आपके बजट में 12GB रैम के साथ मिलेगा स्मार्टफोन
आपको बता दें कि आज 8 राज्यों की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. वहीं छठे चरण का मतदान 25 मई को होगा, इसके तहत 7 राज्यों की 57 सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी. वहीं 1 जून को सातवें यानी आखिरी चरण के लिए मतदान किया जाएगा. 4 जून को रिजल्ट आएंगा ।