Spread the love

बेसब्री से इंतजार कर रहे विद्यार्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है, हरियाणा बोर्ड ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है, बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की ओर से 10th Class का रिजल्ट जल्द घोषित कर दिया गया है, लोकसभा चुनाव में टीचर्स की ड्यूटी के चलते रिजल्ट जारी होने में लगातार देरी हो रही थी, लेकिन नतीजे आज यानी 12 मई को जारी कर दिए गये हैं, बोर्ड ने BSEH ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर Haryana Board 10th Result 2024 link एक्टिव किया है, जिसपे जाकर स्टूडेंट्स रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज परिणाम चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-Mother’s Day क्यों मनाया जाता है? इसकी शुरुआत कब और कैसे हुआ

आपको बता दें कि इस साल 10वीं परीक्षा के लिए कुल 286,714 छात्र उपस्थित हुए थे, इनमें से 273,015 उत्तीर्ण हुए, जबकि 3,652 को एसेंशियल रिपीट परिणाम प्राप्त हुआ, जिसका अर्थ है कि उन्हें दोबारा परीक्षा देनी होगी, उपस्थित होने वाली लड़कियों (137,167) में से 132,119 , 96.32%) उत्तीर्ण हुईं, दूसरी तरफ,149,547 लड़कों में से 140,896 , 94.22%) छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण किया है, इस साल लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बाजी मारी है,  वो 2.10 प्रतिशत की उत्तीर्ण दर के साथ अधिक पास हुईं, वही बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि यह परिणाम संबंधित स्कूलों/संस्थानों द्वारा आज शाम से बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करके भी डाउनलोड किया जा सकता है, अगर किसी स्कूल को समय पर रिजल्ट नहीं मिलता है तो वह इसके लिए जिम्मेदार होगा।

ये भी पढ़ें-जल्दी थकान हो जाती है तो अभी शुरू कर दे इन सब्जियों का सेवन, मिटेगी कमजोरी

जानकारी के लिए बता दें कि अगर हरियाणा बोर्ड वेबसाइट न खुले या ऑनलाइन रिजल्ट देखने में कोई समस्या आए, तो आप ऑफलाइन HBSE Result SMS से चेक कर सकते हैं, उसके लिए, कोई भी मोबाइल फोन लें, उसके मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RESULTHB10 Roll Number इतने पर 56263 भेज दें, वापस एक मैसेज उसी नंबर पर आएगा, इसमें आपके मार्क्स की जानकारी होगी, जिसमें लिखा होगा कि आप पास है या फेल ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *