समय से पहले काले होते बाल बहुत से लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन जाते हैं, लोग अपने बालों को लेकर इतना चिंतित हो जाते है, बाहर से खरीदा हुआ केमिकल हेयर डाई बालों के साथ-साथ स्कैल्प और कभी-कभी माथे को भी काला कर देते हैं, लेकिन अगर वही किसी बड़े चेहरे वाले व्यक्ति का बाल सर पर न हो और अचानक बाल निकल जाएं तो लोग सोचने पर मजबूर हो जाते है ऐसा ही मामला क्रिकेटर मोहम्मद शमी के साथ हुआ है, अब उनके सर पर काले बाल लहराने लगे है ।
ये भी पढ़ें-एमपी के इन सीटों पर दोबारा वोटिंग क्यों? जानिए पूरा मामला
दरअसल क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बाल लगभग उड़ चुके थे और आगे से गंजे नजर आ रहे थे, पर अब उनके बाल लौट आए हैं, जी हां, दरअसल DHT ट्रीटमेंट जिसकी मदद से उनके सिर पर काले-काले बाल लहलहाने लगे हैं, अब आप सोच रहे होंगे कि ये क्या है, तो, बता दें कि ये एक प्रकार का हेयर ट्रांसप्लांट है जिसकी मदद से सिर पर बालों की खेली लहलहाने लगती है, इसे डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट कहते हैं, ये दूसरे तरह के हेयर प्लांट से अलग होता है,
ये भी पढ़ें-तो इन शर्तों के साथ SC ने सीएम केजरीवाल को दी जमानत,CM ऑफिस भी जाने की इजाजत नहीं
ये डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट करवाने का सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें हेयरलाइन सही और सुरक्षित रहता है, साथ ही बराबर तरीके से सारे बाले ट्रांसप्लांट हो जाते हैं, इसके अलावा बालों की वॉल्यूम और डेंसिटी भी सही रहती है, पर इस ट्रीटमेंट के पॉजिटिव रिजल्ट्स को पाने के लिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप 2 हफ्ते पहले ही एक्सपर्ट के बताए अनुसार सही डाइट फॉलो करें, रूटीन सही रखें और पूरी तरह से हर प्रकार की स्मोकिंग से बचें, इन सबके अलावा ऑपरेशन के बाद इससे तेजी से रिकवरी होती है, मरीज अपनी सामान्य दिनचर्या में तेजी से वापस लौट सकता है,100% नेचुरल रिजल्ट्स मिलते हैं, इतना ही नहीं इसमें कोई चीरा नहीं लगता, कोई टांके नहीं और न ही किसी दाग का डर होता है,
वही डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट एक सर्जिकल तकनीक है जिसमें स्कैल्प के पीछे से फॉलिकल्स को निकालकर, जहां बाल नहीं हैं वहां लगाए जाते हैं, इसका उपयोग मुख्य रूप से मेल यानी पुरुष पैटर्न गंजापन के इलाज के लिए किया जाता है, इस एडवांस तकनीक में दो चीजों पर ध्यान दिया जाता है, पहला बाल निकालने पर और दूसरा बाल लगाने पर,