लोकसभा के तीसरे चरण में मैनपुरी की दिलचस्प चुनावी लड़ाई में एसपी की वर्तमान सांसद डिंपल यादव के सामने भाजपा ने राज्य सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को मैदान में उतारा है, जयवीर मैनपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं, मैनपुरी सीट पर वर्ष 1996 से एसपी का कब्जा रहा है, BJP यहां अब तक खाता नहीं खोल पाई है, हालांकि, वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में इस लोकसभा सीट के दो विधानसभा क्षेत्रों पर भाजपा जीतने में कामयाब रही, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर 100 उम्मीदवार मैदान में है, जहां पर सात मई को मतदान होना है।
ये भी पढ़ें-गर्मी के दिनों में दही या छाछ कौन सा है ज्यादा लाभदायक, देखें
तीसरे चरण में एसपी के उम्मीदवारों के साथ-साथ मुलायम परिवार के लोगों की भी अग्निपरीक्षा है, इसी तरह बीजेपी के कैंडिडेट के साथ-साथ योगी सरकार के मंत्रियों की साख दांव पर लगी है, मोदी सरकार के मंत्री एसपी सिंह बघेल खुद मैदान में है तो योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह और अनूप वाल्मीकि को तीसरे चरण में परीक्षा से गुजरना होगा, इसके अलावा योगी सरकार के 7 मंत्रियों पर अपने इलाके की सीटों पर बीजेपी को जिताने की कोशिश है,
वही यूपी के तीसरे चरण में 10 सीट पर चुनाव है, जिसमें हाथरस, संभल, आगरा, फतेहपुर सीकरी, मैनपुरी, फिरोजाबाद, बदायूं, आवंला, बरेली और एटा सीट शामिल है, 2019 के चुनाव में इन 10 सीटों में से बीजेपी ने 8 सीटें जीती थी जबकि सपा सिर्फ 02 सीटें ही जीत सकी थी, बसपा और सपा इस बार अलग-अलग चुनावी मैदान में है, लेकिन कांग्रेस और सपा इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं,
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में कांग्रेस पर कसा तंज, उन्होंने-SC, ST, OBC का हक छीना!
आपको बता दें कि इंडिया गठबंधन के तहत एक सीट पर कांग्रेस और 9 सीट पर सपा चुनाव लड़ रही है, बसपा ने सभी 10 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन बरेली सीट के उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया है, इसके चलते बसपा तीसरी फेज में 9 सीटों पर चुनावी मैदान में है, इस चरण में आगरा और हाथरस सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है तो बाकी सीटें अनरिजर्व है, ऐसे में तीसरे चरण में यूपी में उन सीटों की बात कर रहे हैं, जिन पर योगी सरकार के मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है,