Education, Business, Jobs, Political News : Fact Adda

UPSC Result 2023:कौन हैं आदित्य श्रीवास्तव ? जो बनें UPSC टॉपर

UPSC : संघ लोक सेवा आयोग जो हर किसी का सपना होता है कि हम बड़े होकर बड़ा ऑफिसर बनेंगे, इसके लिए लाखों बच्चे इसकी तैयारी के लिए दिल्ली आते है, और 5 बाई 5 के कमरे में दिन रात पढाई करते है तब जाकर UPSC का EXAM पास कर पाते हैं, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा  के लिए अंतिम परिणाम आज जारी कर दिया है, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं, इसी के साथ आयोग ने टॉपर लिस्ट भी जारी कर दी है।

ये भी पढ़ें- Realme ने लॉन्च किए दो सस्ते 5G Smartphone, जानें कीमत और सभी फीचर्स

आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग की ओर से यूपीएससी मेन्स 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है, साल 2023 की इस परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल की है, वहीं दूसरे नंबर अनिमेष प्रधान और तीसरे पर डोनुरु अनन्या रेड्डी रहीं, वही आदित्य श्रीवास्तव मूल रूप से यूपी के लखनऊ के रहने वाले हैं, इस समय वह पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनिंग IPS अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, उनके पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में एएओ के पद पर कार्यरत हैं।

ये भी पढ़ें-Salman khan:सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग का खुलासा!, ये गैंग ने हमले की ली जिम्मेदारी !

बताया जा रहा है कि आदित्य की एक छोटी बहन भी हैं, जो दिल्ली में सिविल परीक्षा की तैयारी कर रही हैं, उनकी मां आभा श्रीवास्तव सामान्य घरेलू महिला हैं, आदित्य का बचपन लखनऊ के मवैया इलाके में बीता था और शुरुआती पढ़ाई सीएमएस अलीगंज में हुई, 12वीं पास करने के बाद आदित्य ने आईआईटी कानपुर से बीटेक किया और कुछ दिनों के लिए निजी कंपनियों में नौकरी करने के बाद आईपीएस और अब आईएएस परीक्षा पास की है ,

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा के तहत आईएएस, आईपीएस, ग्रुप-A, ग्रुप- B समेत सर्विसेज में 1143 पदों पर भर्ती निकाली थी, इसमें आईएएस के 180, आईएफएस के 37, आईपीएस के 200, सेंट्रल सर्विसेस ग्रुप-A के 613 और ग्रुप- B सर्विसेस के 113 पद थे।