Navratri: हिन्दू नववर्ष की शुरूआत हो चुकी है, 9 अप्रैल से शुरू होने वाली नवरात्रि की शुरूआत आज से हो गई है, ये सभी त्योहारों में से एक पर्व है चैत्र नवरात्रि, जिसे माता के भक्त बहुत श्रद्धा विश्वास के साथ 9 दिनों का उपवास रखते है, लेकिन इन 9 दिनों में मां भगवाती की कृपा पाने के लिए अगर आप मां के पसंददीदा रंग के वस्त्र या कपड़े पहनेंगे तो आपको विशेष रूप से अधिक लाभ होगा, नवरात्रि के 9 दिनों में हर दिन का एक रंग होता है और उसका अपना महत्व होता है ।
ये भी पढ़ें:Kejriwal की मुश्किलें बढ़ी, क्या चुनाव से पहले जेल में रहेंगे या मिलेगी बेल? जानिए
ऐसा भी कहा जाता है कि वाल्मीकि रामायण में उल्लेख मिलता है कि, किष्किंधा के पास ऋष्यमूक पर्वत पर लंका की चढ़ाई करने से पहले प्रभु राम ने माता दुर्गा की उपासना की थी, ब्रह्मा जी ने भगवान राम को देवी दुर्गा के स्वरूप, चंडी देवी की पूजा करने की सलाह दी और ब्रह्मा जी की सलाह पाकर भगवान राम ने प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तिथि तक चंडी देवी की उपासना और पाठ किया था, उसी समय से माता की पूजा अर्चना नवरात्रि के रूप में होने लगा,
9 अप्रैल 24 को नवरात्रि का पहला दिन है, इस दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री यानी हिमालय की बेटी की रूप की पूजा की जाती है, मां शैलपुत्री का पसंदीदा रंग पीला है, ऐसे में नवरात्रि के पहले दिन पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है,
नवरात्रि के दूसरे दिन भक्त जीवन में विकास और सफलता पाने के लिए मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है, ब्रह्मचारिणी का अर्थ होता है जो ब्रह्मा जी के बताए हुए आचरण पर चलें, जीवन में सफलता पाने के लिए अनुशासन रहना जरूरी है, इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए,
ये भी पढ़ें:gyanwapi mamla:आखिर क्या है ज्ञानवापी मामला, कोर्ट ने क्या सुनाया फैसला? पूरा मामला जानिए
मां चंद्रघंटा संतुष्टि की देवी मानी जाती है, जीवन में कल्याण और संतुष्टि पाने के लिए नवरात्रि के तीसरे दिन भक्त मां चंद्रघंटा की पूजा करते हैं, मां चंद्रघंटा का पसंदीदा रंग भूरा है, ऐसे में नवरात्रि के तीसरे दिन भूरे रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है,
नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है, ये स्वास्थ्य की देवी हैं, जीवन में सफलता पाने के लिए शरीर का निरोगी होना जरूरी, देवी दुर्गा के इस रूप की पूजा कर भक्त खुद के स्वस्थ रहने की कामना करते हैं, मां कात्यायनी को लाल रंग पसंद है, ऐसे में इस दिन भक्तों को लाल रंग के कपड़े पहनना चाहिए।
7वें दिन पूजा नवरात्रि के कालरात्रि को नीला रंग पसंद है, ऐसे में इस दिन लोगों को नीले रंग के कपड़े पहनना चाहिए ।
नवरात्रि के 8वें दिन अपने पाप कर्मों के काले आवरण से मुक्ति पाने और आत्मा को फिर से पवित्र और स्वच्छ बनाने के लिए देवी दुर्गा के 8वें रूप महागौरी की पूजा की जाती है, माता महागौरी को गुलाबी रंग अति प्रिय है, इस दिन भक्तों के लिए गुलाबी रंग के कपड़े पहनना शुभ है,
भगवान शिव ने देवी के इसी स्वरूप से कई सिद्धियां प्राप्त की थी, इनकी पूजा नवरात्रि के 9वें दिन की जाती है, इन्हें बैंगनी रंग काफी पसंद है, इस दिन भक्तों को बैंगनी रंग के कपड़े पहनने चाहिए ।
मानाता है कि भगवान बह्मा ने चंडी पूजा-पाठ के साथ ही राम जी को बताया कि, आपकी पूजा तभी सफल होगी जब आप चंडी पूजा और हवन के बाद 108 नील कमल भी अर्पित करेंगे, फिर राम जी ने सेना की सहायता लेकर 108 नील कमल ढूंढ लिए, क्यों कि नील कमल दुर्लभ माना जाता है, लेकिन जब रावण को यह पता चला कि राम चंडी देवी की पूजा कर रहे हैं और नील कमल ढूंढ रहे हैं, तो उसने अपनी मायावी शक्ति से एक नील कमल गायब कर दिया, जब भगवान राम माता को नील कमल चढ़ाए तो उसमें से एक नील कमल गायब था जिसके बाद राम जी चिंतित होकर कमल की जगह अपनी एक आंख माता चंडी पर अर्पित करने का फैसला लिया, और वो जैसे ही तीन उठाया और ताना वैसे मां चंडी ये देखकर प्रसन्न हो गई और फिर तुरंत माता चंडी प्रकट हो हुई और राम जी को विजय होने का आशिर्वाद दिया ।